विश्व ध्यान दिवस पर जिला जेल में कार्यक्रम आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- जिला जेल श्योपुर में गत 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हार्टफुलनेस केन्द्र श्योपुर से रामप्रसाद पारेता एवं विद्यासागर गौतम, भारतीय योग संस्थान के योग केन्द्र श्योपुर से रामविलास शर्मा की उपस्थिति में पृथक-पृथक कालावधि में कार्यक्रम आयोजित किये गये। अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सभी बंदियों एवं जेल स्टॉफ द्वारा योग एवं ध्यान सत्र में सहभागिता की गई।
