मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम जारी
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय जैन ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार 28 अक्टूबर से 03 नवंबर तक बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 4 नवंबर से 4 दिसबर तक हाउस टू हाउस सर्वे कर गणना की जायेगी। इसके उपरांत 9 दिसंबर को मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन होगा तथा 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां ली जायेगी। 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक की अवधि सुनवाई एवं सत्यापन के लिए नियत की गई है। इसके उपरांत 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।