मज़दूर दिवस पर जुलूस – फासीवाद का प्रतिरोध कर मज़दूर विरोधी सरकार को पराजित करने का आव्हान
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- मज़दूर दिवस के अवसर पर 1 मई 2024 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, एटक और सम्बद्ध श्रमिक संगठनों ने जुलूस निकालकर कर सारी दुनिया के मेहनतकशों के साथ अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर भाकपा नेताओं ने फासीवादी प्रवृत्तियों की सरकार के कारण श्रमिक संगठनों और सार्वजनिक क्षेत्रों पर गहराते संकटों का उल्लेख किया।भाकपा नेता शैलेन्द्र शैली,सत्यम पांडे, एटक के प्रांतीय अध्यक्ष शिवशंकर मौर्य और हम्मालों के नेता मुन्ने खां, मेहफूज अल्तमश ने इस लोकसभा चुनावों में फासीवादी प्रवृत्तियों की मजदूर विरोधी सरकार को अपने वोट के माध्यम से सत्ता से हटाने का आव्हान किया।
” इंकलाब ज़िंदाबाद ” , ” दुनिया के मेहनतकशों एक हो ” , ” पूंजीवाद मुर्दाबाद ” , ” फासीवाद मुर्दाबाद ” ,” फासीवाद से कौन लड़ेगा ,हम लड़ेंगे हम लड़ेंगे ” , ” मज़दूर दिवस ज़िंदाबाद ” की जोरदार नारेबाजी के साथ यह जुलूस जनकपुरी जुमेराती से शुरू होकर मंगलवारा , इतवारा,बुधवार ,कोतवाली ,मारवाड़ी रोड से होकर वापस जनकपुरी जाकर समाप्त हुआ ।जुलूस के दौरान विभिन्न स्थानों पर स्वागत हुआ ।ट्रांसपोर्ट हम्माल मजदूर सभा के कार्यालय इतवारा में सभा आयोजित की गई।विभिन्न स्थानों पर लाल झंडियां लगाकर सजावट की गई।जुलूस के समापन पर लगभग 500 लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर भाकपा और श्रमिक संगठनों के नेता इब्राहिम खान ,नवाब
उद्दीन,पप्पू योगी ,अजीज पहलवान , सईद खां,नवाब भाई ,दीपक ,कल्लू खान ,सरवन कुमार , एस एस शाक्य,शेर सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रमिक साथी शामिल हुए.