ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

उर्वरक के सेम्पल लेने की कार्यवाही

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में गुणवत्ता नियंत्रण हेतु उर्वरक एवं बीज के सेम्पल लेने की कार्यवाही की गई है। कृषि विभाग के उप संचालक जीके पचौरिया ने बताया कि मैसर्स जीवन फर्टिलाइजर्स बड़ौदा रोड़ श्योपुर से उर्वरक के 2, बीज का 1 एवं मैसर्स किसान सेवा केन्द्र बड़ौदा रोड श्योपुर से उर्वरक का 1, बीज के 2 तथा मैसर्स श्रीराम खाद भण्डार बड़ौदा रोड श्योपुर से उर्वरक के 2 सेम्पल लिये गये। इस प्रकार उर्वरक के 05 एवं बीज के 03 सेम्पल लेने की कार्यवाही की गई है। लिये गये सैम्पलों को विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला भेजा रहा है। विश्लेषण के परिणाम अमानक प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण टीम में सहायक संचालक  मुनेश कुमार शाक्य, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी  शरद रघुवंशी एवं कृषि विस्तार अधिकारी  विजय सेन उपस्थित रहे।