जिला जेल में बंदियों को किया कानूनी रूप से जागरूक Prisoners made legally aware in District Jail
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीपेश तिवारी के मार्गदर्शन में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज जिला जेल श्योपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में जेल में निरूद्ध बंदियों को कानूनी रूप से जागरूक करते हुये उन्हें विधिक सेवा प्राधिकरण, 1987 के तहत निःशुल्क विधिक सहायता, माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सोनाधर विरूद्ध छत्तीसगढ राज्य में पारित आदेश दिनांक 29.11.2022 के बारे में, कैदियों के अधिकारों के बारे में जागरूकता, बंदियों की पेशी, प्लीबाग्रेनिंग, पैरोल का अधिकार, व उनके स्वास्थ्य संबंधी व अन्य समस्याओं के बारे में भी पूछा गया। साथ ही बंदियों को दिन-प्रतिदिन मिलने वाले भोजन ठीक तरह से उपलब्ध हो रहा है या नहीं? के बारे में भी पूछा गया। साथ ही भण्डार गृह का निरीक्षण किया गया। शिविर के दौरान 78 बंदी उपस्थित रहें
जिला जेल में बंदियों को किया कानूनी रूप से जागरूक Prisoners made legally aware in District Jail
उक्त शिविर में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर, व्ही.एस. मौर्य, जेल अधीक्षक, जिला जेल श्योपुर व जेल स्टॉफ उपस्थित रहें।