ताजातरीनराजस्थान

नवागंतुकों का तिलक लगाकर स्वागत, पूर्व प्रशिक्षणार्थियों को किया गया सम्मानित

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बरूंधन कस्बे में स्थित श्री गणपति आदर्श टी.टी. कॉलेज में शुक्रवार को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बरून्धन सरपंच भारती शर्मा ने की।नवागंतुक प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत परंपरागत तिलक लगाकर किया गया। कॉलेज निदेशक गजानंद गुर्जर ने इस अवसर पर प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान का दाता ही नहीं, बल्कि समाज का पथप्रदर्शक भी होता है। शिक्षक बनने से पहले अनुशासन और समर्पण को आत्मसात करना आवश्यक है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. कुलबीर कौर ने विद्यार्थियों को अनुशासन का संदेश देते हुए कहा कि अनुशासन के बिना शिक्षा अधूरी है। प्रशिक्षण काल ही शिक्षक जीवन की मजबूत नींव डालता है।

इस अवसर पर पूर्व प्रशिक्षणार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पारितोषिक वितरित किए गए। कार्यक्रम में वेटरनरी प्राचार्य डॉ. पंकज सक्सेना बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कॉलेज का पूरा स्टाफ भी इस आयोजन में सम्मिलित हुआ।