श्री वल्लभाचार्य जयंती पर धूम धाम से निकली प्रभात फेरी
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- श्री वल्लभाचार्य जयंती के अवसर पर गाजे-बाजे के साथ धूम धाम से अंतरराष्ट्रीय बल्लभ संप्रदाय पुष्टिमार्ग की प्रथम पीठ बालचंद पाड़ा स्थित श्री गोपाल लाल मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई, जो रघुवीर भवन स्थित श्री सौभाग्य बिहारी मंदिर पर संपन्न हुई।
श्री वल्लभाचार्य जयंती संयोजक पुरुषोत्तम पारीक एवं आयोजिका राधा मूंदड़ा ने बताया कि श्री गोपाल लाल मंदिर पर पुजारी पंडित मधुसूदन शर्मा द्वारा पूजा अर्चना और आरती करने के बाद नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल ने प्रभात फेरी को रवाना किया। प्रभात फेरी नाहर का चौहटा होती हुई तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर पहुंची जहां पुजारी पंडित पूर्ण चतुर्वेदी ने आरती उतार कर श्रद्धालु एवं भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया। यहां से प्रभात फेरी चौमुखा बाजार, कोटा रोड़ होते हुए रघुवीर भवन स्थित श्री सौभाग्य बिहारी मंदिर पहुंच कर संपनन हुई, जहां पुजारी पंडित ऋषि शर्मा द्वारा महाआरती की।
प्रभात फेरी में बैंड बाजे और भजन किर्तन की धुनों पर नाचते गाते व श्री वल्लभाचार्य जी के जयकारे लगाते हुए हुए श्रद्ध़ालु के साथ बग्गी मे श्री वल्लभाचार्य जी विग्रह विराजित रहा। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम जोशी, पंडित रघुनंदन राज मुखिया, समाजसेवी चंद्र प्रकाश काबरा, मदन मोहन राज मुखिया, पंडित ओमप्रकाश शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र भारद्वाज, नवल किशोर श्रृंगी, सुमन दास सम्मिलित रहे।