गुरियांची गांव के हत्याकांड मामले में पुलिस ने ड्रोन से की सर्चिंग
भिण्ड। मौ थाना क्षेत्र के ग्राम गुरियांची में विगत दिनों एक 70 वर्षीय बुर्जुग की गोली मारकर हत्या कर दी थी और आरोपी मौके से फरार हो गये, तब से पुलिस लगातार आरोपीगणों की तलाश कर रही है लेकिन किसी तरह का सुराग नहीं मिल रहा है, इसलिए पुलिस ने गुरुवार को मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए ग्राम गुरियांची के आसपास के इलाके में ड्रोन कैमरे के माध्यम से सर्चिंग की गई ताकि कुछ घटना से जुड़े तार निकलकर सामने आ सके।