पुलिस कप्तान ने बदले जिले के थाना अधिकारी, रमेश आर्य होंगे कोतवाल
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- पुलिस मुख्यालय से बूंदी जिले को मिले पुलिस निरीक्षकों के बाद अब जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले के थानों की सर्जरी करने का काम करते हुए 19 पुलिस निरीक्षकों व 4 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने थाना अधिकारियों तबादला सूची जारी करते हुए सूची में कोतवाल भंवर सिंह को सदर थाने की कमान सौंपी गई है। वही सदर थाना अधिकारी को कोतवाल लगाया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी सूची के अनुसार पूर्व सदर थाना अधिकारी अरविंद कुमार अब तालेडा थाने की कमान संभालेंगे। हेमराज शर्मा को डाबी थाने में लगाया गया। कमलेश कुमार को नैनवा से हटा देई थानाधिकारी लगाया गया हैं। नैनवा थाने की कमान हिंडोली थानाधिकारी सहदेव मीणा को सौंपी गई है। तालेडा थानाधिकारी अजित बगडोलिया को अपराध सहायक कार्यालय में लगाया गया। दबलाना थानाधिकारी तेजपाल सैनी को गेंडोली थाने में लगाया गया है। महिला थानाधिकारी यशोराज मीणा को एएचटीयू प्रभारी और करवर थानाधिकारी मुकेश कुमार यादव को हिंडोली, साइबर पुलिस थाना अधिकारी नरेश कुमार को करवर लगाया गया।
साइबर थाने की कमान अब शरीफ अहमद संभालेंगे। माया बैरवा को नमाना, हेमराज मीणा को बसौली, प्रिया व्यास को दबलाना, धारा सिंह को देईखेडा, ममता कुमारी को महिला थाना, भगवान सहाय को कापरेन थाना अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरलाल को गेंडोली थाने से हटाकर रायथल थाना अधिकारी लगाया गया है। सुरजीत सिंह पुलिस लाइन, राजाराम जाट डीएसटी प्रभारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। रमेशचंद जाटव को कार्यालय हाजा, नरेन्द्र सुन्दरीवाल को पुलिस लाइन लगाया गया है।
