शांति और सद्भाव को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियो ने सकारात्मक समाधान कराया
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम सीखेडा पहुंचे तथा सभी समुदायों से साथ बैठाकर चर्चा में सकारात्मक समाधान कराया गया। इस अवसर पर एसडीओपी राघवेन्द्र तोमर, तहसीलदार वीरपुर श्रीमती प्रेमलता पाल, विजयपुर श्रीमती मनीषा मिश्रा सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा ने बताया कि सीखेडा में सभी समुदायों को एक साथ बैठाकर चर्चा की गई तथा एक दूसरे के मध्य हुई भ्रांतियों को दूर कराया गया। उन्होने बताया कि गांव में समुदायो के बीच किसी प्रकार की अंसमजंस की स्थिति नही है, गांव में शांति का वातावरण है, ग्रामीणों के बीच भी आपस में किसी प्रकार का र्दुभाव नही है।
तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा ने ग्रामीणो के हवाले से बताया कि सभी के द्वारा स्वतंत्रपूर्वक मतदान किया गया, गांव में 77 प्रतिशत वोटिंग हुई है, ग्रामीणों का कहना था कि उपद्रव करने वाले के विरूद्ध एफआईआर हो चुकी है। वर्तमान में गांव में कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति बनी हुई है।