मध्य प्रदेश

जागरुकता फैलाने के लिए पुलिस प्रशासन लिखवा रहा है महामारी से बचाव के लिए संदेश

गोहद.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कोरोना महामारी से लोगों में डर का माहौल व्याप्त है, जिस कारण लोग मानसिक रूप से इस बीमारी से भयभीत हो रहे हैं। अर्थात लोगों के अंदर नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। एसडीओपी नरेन्द्र कुमार सोलंकी एवं थाना  प्रभारी  नरेन्द्र कुशवाहा द्वारा लोगों में सकारात्मक सोच हेतु व क्षेत्र की जनता को कोरोना वायरस रूपी महामारी से जागरुेक करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी से बचाव के संदेश दीवारों पर लिखवाए हैं। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामाजिक दूरी, हाथों को धोना, घर से बाहर न निकलना, मस्क का उपयोग करना, जैसी ए सब बातें आवश्यक बातें जनता को बताई तथा इसी प्रकार के स्लोगन लोगों को जागरूक करने के लिए दीवारों पर लिखवाए गए। जिससे कोरोना जैसे महामारी से लडऩे के लिए लोग जागरुक हो सकें।

इनका कहना है-

कोरोना वायरस से लोगों को जागरुक करने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता संदेश लिखवाए गए हैं।

नरेन्द्र कुमार सोलंकी, एसडीओपी गोहद