राजस्थान

आत्म सशक्तिकरण के साथ किशोरियों के विकास का लिया संकल्प

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय साथिन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को पेच ग्राउंड स्थित स्काउट गाइड भवन पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक एवं महिला अधिकारिता अतिरिक्त प्रभार सहायक निदेशक ने की। व्यक्तित्व उन्नयन कार्यक्रम के जिला समन्वयक सर्वेश तिवारी मुख्य वक्ता रहे। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि किशोरी बालिकाओं के संचालित योजनाओं से उन्हें लाभान्वित कर विकास हेतु समुचित वातावरण निर्माण किया जाना आवश्यक है।मुख्य वक्ता सर्वेश तिवारी ने इस अवसर पर संबोंधित करते हुए संभागियों को आत्मसशक्तिकरण का प्रशिक्षण प्रदान किया व आत्म सशक्तिकरण व किशोरी बालिकाओं के विकास की शपथ दिलाई।

मुख्य प्रशिक्षक के रूप में किशोरियों के लिए योजना पर इंदिरा महिला शक्ति केंद्र प्रबंधक अंजू शर्मा, विभाग के रविराज मिश्रण व काउंसलर अर्पिता शर्मा तथा कहकशा खानम ने किशोरी बालिकाओं सम्बंधित विभिन्न योजनाओं का प्रदान किया। ग्यारह से चौदह वर्ष की विद्यालय में नामांकित या अनामांकित बालिकाओं के शैक्षणिक व पोषण विकास द्वारा सशक्तिकरण के लिये योजना का मुख्‍य उदेश्‍य किशोरियों को सहयोग प्रदान कर स्‍वास्‍थ्‍य, पोषण एवं शिक्षा के स्‍तर में सुधार करना है ताकि वे आत्‍मनिर्भर और जागरूक बने सके। ड्रॉपआउट लड़कियों को विद्यालय से जोड़ना तथा प्रत्येक घर पर सर्वे कर किशोरियों को उचित परामर्श देने पारिवारिक संवाद व सकारात्मक वातावरण निर्माण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।साथिन कार्यकर्ताओ को आयोजन में किशोरियों में होने वाले शारीरिक मानसिक व सांवेगिक परिवर्तनों के प्रति भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आयोजन में संभागीय साथ इन कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।