बाल विवाह मुक्त भारत के लिए शपथ का आयोजन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>केन्द्रीय मंत्री महिला बाल विकास विभाग भारत सरकार श्रीमती अन्नापूर्णा देवी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में विज्ञान भवन नई दिल्ली से वर्चुअली रूप में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुआ। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हम होगे कामयाब पखवाडा अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बाल विवाह निषेध जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में बाल विवाह मुक्त भारत के लिए शपथ ली गई। अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए अपना योगदान देने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही बाल विवाह निषेध अधिनियम और इन कानूनों के उल्लंघन के कानूनी परिणामों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक महिला बाल विकास रिशु सुमन सहित महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ, सुपरवाईजर तथा राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।