प्लास्टिक प्रदूषण न केवल पर्यावरण बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी घातक – डॉ. यादव
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राजकीय कन्या महाविद्यालय, बूंदी में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की शपथ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं एवं कर्मचारियों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। इस अभियान में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. संदीप यादव ने कहा कि वर्तमान समय में प्लास्टिक प्रदूषण एक गंभीर वैश्विक समस्या बन चुका है, जो न केवल पर्यावरण बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी घातक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कचरे के कारण भूमि, जल एवं वायु प्रदूषित हो रहे हैं, जिससे अनेक बीमारियाँ जन्म ले रही हैं। ऐसे में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका समाज को सही दिशा देने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
प्राचार्य ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्राओं को एकल उपयोग प्लास्टिक का प्रयोग न करने, कपड़े एवं कागज के थैलों का उपयोग करने तथा स्वच्छता को अपनी दैनिक आदत में शामिल करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने स्तर पर छोटा-सा प्रयास भी करे, तो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा बदलाव संभव है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर को पूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त रखने, स्वच्छता बनाए रखने तथा अपने आसपास के क्षेत्र में भी लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली। कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छ, हरित एवं पर्यावरण-अनुकूल परिसर के निर्माण का संदेश दिया गया।
