टी.बी. उन्मूलन प्रयासों को और अधिक गति देने के नियोजित प्रयास किए जाएँ-राज्यपाल श्री पटेल
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>> टी.बी. उन्मूलन प्रयासों को और अधिक गति देने के नियोजित प्रयास किए जाएँ।मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा प्रधानमंत्री टी.बी. उन्मूलन अभियान के वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम के बाद चर्चा में कहा।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा प्रधानमंत्री टी.बी. उन्मूलन अभियान के वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में राजभवन भोपाल से शामिल हुए।
स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया निक्षय मित्र योजना में सहयोग देने की सहमति प्राप्त करने में 88 प्रतिशत की उपलब्धि अर्जित कर मध्यप्रदेश देश के बड़ी जनसंख्या वाले प्रदेशों में प्रथम स्थान पर है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी.पी. आहूजा, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन डायरेक्टर सुश्री प्रियंका दास सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।