अचार, पापड़ व मसाला निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- अचार, पापड़ व मसाला निर्माण का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज मंगलवार को किया गया, जिसमें ग्राम अजेता के 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस समापन कार्यक्रम के दौरान आरसेटी निदेशक योगेश मीना एवं इनहाउस फेकल्टी इमरान खान बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि योगेश मीना द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को आरसेटी द्वारा चलाए जा रहे आगामी माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी साथ ही स्वरोजगार के महत्व के बारे में बताया व प्रशिक्षण का उपयोग आय सृजन करने हेतु जोर दिया। इमरान खान द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को अपने उत्पाद को बेचने हेतु मार्केटिंग के गुर साझा किए व सरकार की विभिन्न योजनाओं व उनकी उपयोगिता के बारे में बताया व विभिन्न बैंक ऋण योजनाओं के बारे में बताया गया।