जूनोसिस डे पर टीकाकरण शिविर में पालतू पेट्स को लगाएं रेबीज के टीके
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>पशुपालन विभाग एवं इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में वर्ल्ड जूनोसिस डे पर आयोजित शिविर में पालतू कुत्तों के रेबीज टीके निशुल्क लगाए गए। जिला पशु क्रूरता निवारण समिति कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक व संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ रामलाल मीणा ने बताया कि पालतू कुत्तों के लिए निशुल्क रेबीज टीकाकरण शिविर में 130 पालतू कुत्तों को निशुल्क रेबीज का टीका लगाया गया तथा वर्ल्ड जूनोसिस डे के अवसर पर पालतू कुत्तों के मालिकों के साथ सीधा संवाद कर उन्हें पालतू जानवरों के संपर्क में आने वाली बीमारी रेबीज के दुष्प्रभावों से अवगत कराया और इनकी सार संभाल को लेकर विस्तार से जानकारियां व सुझाव देते हुए रखरखाव एवं बचाव के लिए आवश्यक उपाय बताए गए। इस दौरान डॉ.भंवर लाल मीणा, डॉ.नीलकमल सक्सेना, डॉ मुकेश मीणा, कंपनी के जोनल सेल्स मैनेजर मुरली मनोहर, प्रतिनिधि दीपक राठौड़, पशु निरीक्षक गणेश वर्मा, केवल सेनी मौजू रहे।