ताजातरीनराजस्थान

पेयजल किल्लत को लेकर दो वार्डों के लोगों ने किया हाईवे जाम

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शहर के वार्ड संख्या 11 व 14 में पीने की पानी की बिगड़ी व्यवस्था को देखते हुए वार्ड 11 के पार्षद अनवर हुसैन (अन्नू) और वार्ड 14 के पार्षद इरफान अंसारी (इल्लू) के नेतृत्व में बुधवार को बड़ी संख्या में वार्डवासी नारेबाजी करते हुए बाईपास पहुंचे, जहां उन्होंने दो घंटे तक हाइवे जाम कर दिया। इससे पूर्व विकास विकास नगर पंप हाउस पर कर्मचारियों की अनदेखी के कारण पंप हाउस में ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया। दोनो वार्ड के वार्डवासी बाईपास पर इस भीषण गर्मी में परेशान होते रहे, परन्तु कोई विभागीय व अन्य अधिकारी वहां नहीं पहुंचा। जिसके कारण वार्डवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
इस दौरान कोतवाली सीआई तेजपाल सैनी ने मौके पर पहुंच पर जिन्होंने लोगों से जाम हटाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने और जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे। इसके बाद जलदाय विभाग के सहायक अभियंता नवीन नागर व कनिश्ट अभियंता सिद्धार्थ जिंदल मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की और शाम को पानी सप्लाई देने का आश्वासन दिया। वहीं 30 जून से नियमित समय पर पानी की समस्या से निवारण करने का पूर्ण आश्वासन देते हुए धरने को समाप्त करवाया। इस दौरान धरने पर समाजसेवी रवि कुमार गोंद, शाहिद, रमजानी, पप्पू, फरजाना, रुखसाना, जमीला, अफसाना सहित बड़ी संख्या में दोनो वाडों के महिला पुरूष व युवा शामिल थे।