मनीष मीणा हत्याकाण्ड में गुढ़ा क्षेत्र के लोगो ने उठायी न्याय की मांग
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>मनीष मीणा हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना बुधवार को 22 वे दिन भी जारी रहा। बुधवार को बूंदी पंचायत समिति की पूर्व प्रधान राजश्री के नेतृत्व में गुढ़ा क्षेत्र के सर्व समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। वही किसान आंदोलन में जेल गए 21 आंदोलनकारी भी धरने पर सम्मिलित हुये।
बुधवार को करण सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमशंकर राठौर,मंडल अध्यक्ष महावीर गुर्जर नीम का खेड़ा,गगनदीप सिंह,अशोक कुमार ,गोपी गुर्जर,मोनू कुशवाहा ,राकेश कुशवाहा, पीसीसी सदस्य चर्मेश शर्मा,एडवोकेट हेमराज मीणा,रामप्रसाद, रंगलाल, राजकुमार, सुरेंद्र सिंह ,महावीर सरपंच सुरेश मीणा,गौसेवक गोपाल माहेश्वरी,एडवोकेट देवराज मीणा, सरपंच सुनील मीणा गोहाटा,प्रेम रामनिवास मीणा,कल्याण गुर्जर, अमनदीप ,कन्हैया लाल मेघवाल, रामेश्वर मीणा, खुशीराम मीणा, धनलाल मीणा , पुजारी मांगीलाल, लेखराज शर्मा ,सीताराम मीणा, रामस्वरूप मीणा,छोटूलाल मीणा,एडवोकेट हरिप्रसाद कवरिया, परमेश्वर ,आकाश मीणा, सोजी लाल मीणा, किशनलाल मीणा लक्ष्मण बैरवा अशोक राकेश वर्मा, हरीश मीणा, महावीर गुर्जर, रंजीत गुर्जर, परमेश्वर योगी, रमेश गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, ग्रामीण छात्र संगठन जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा,अध्यक्ष गीताराम मीणा लक्ष्मण सिंह,रामलाल मीणा,सुरेश गुर्जर,सीताराम गुर्जर,अजय सिंह, परशुराम मीणा, भोलेशंकर मीणा, रामकिशन बहादुरपुरा, नीरज मीणा नरेश मीणा, युवराज मीणा ,सोनू मीणा, मदन गुर्जर, सोहनलाल, लेखराज मीणा, रामनेश मीणा, अनिल मीणा आदि सम्मिलित हुये।