आरजीएचएस दवाइयां के लिए कलेक्टर से मिले पेंशनर्स, फार्मा स्टोर्स के साथ वार्ता कर समाधान निकालने हेतु की मांग
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunewz.com- राजस्थान पेंशनर मंच जिला बूंदी के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने आरजीएचएस की दवाइयां सुगमता से उपलब्धता को लेकर जिला कलेक्टर से तीसरी बार मुलाकात कर समस्या के समाधान की मांग की।
पेंशनर मंच के जिला अध्यक्ष घनश्याम दुबे एवं मुख्य संरक्षक पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि प्रशासनिक शिथिलता और निजी पंजीकृत मेडिकल फार्मा स्टोर्स का स्वार्थ पूर्ण रवैए के कारण मनमर्जी से दवाइयां देना बंद कर रखा है। वहीं पेंशनर्स की लगातार शिकायत हैं कि मेडिकल स्टोर पांच की जगह दो दवाइयां देते हैं, वो भी सब्सीट्यूट होती हैं, जिनके लिए भी तीन बार घुमाते हैं और अनावश्यक परेशान करते हैं।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद सिंह एवं महामंत्री शंभू दयाल मेहरा ने कहा कि प्रशासन मेडिकल स्टोर्स के साथ वार्ता करें तथा समस्या का समाधान निकले वरना इनके लाइसेंस निरस्त कर इच्छुक व्यक्तियों के रजिस्ट्रेशन करे। प्रतिनिधिमंडल इसके उपरांत आरजीएचएस के नोडल अधिकारी व सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग बूंदी से मुलाकात की। इन्होंने शीघ्र मीटिंग कर समस्या के समाधान के लिए आश्वस्त किया। प्रतिनिधि मंडल में रामनिवास बैरवा एवं सुरेंद्र सिंह सोलंकी भी मौजूद रहे।