पीसीपीएनडीटी अधिनियम की सख्ती से करनी होंगी पालना – डॉ. सामर
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित सघन निरीक्षण अभियान के तहत शुक्रवार को जिला नोडल अधिकारी, पीसीपीएनडीटी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर व जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी जगदीश प्रसाद गुर्जर ने बून्दी जिले के उपखंड बून्दी में संचालित श्री डायग्नोस्टिक सोनोग्राफी सेंटर, गोविन्द सीटी. स्कैन सेंटर एवं ओके डायग्नोस्टिक सेंटर बून्दी का निरीक्षण कर रिकॉर्ड, सोनोग्राफी पंजिका व एफ फॉर्म की जांच की गई। साथ ही सोनोग्राफी सेंटर संचालकों को पीसीपीएनडीटी अधिनियम की सख्ती से पालना करने व पीसीपीएनडीटी एक्ट के अनुरूप कार्य करने के लिए पाबंद किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर ने बताया कि भ्रूण लिंग परीक्षण रोकने के कार्य में आमजन की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से मुखबिर योजना संचालित की जा रही है । इस योजना के तहत भ्रूण लिंग परीक्षण की सत्य सूचना पर तीन लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। सेंटर पर मुखबिर योजना का प्रचार प्रसार टोल फ्री नंबर 104 व 108 एवं व्हाट्सएप नंबर 9799997795 के प्रदर्शन का सत्यापन किया।