बाढ राहत कार्यो में लापरवाही पर पटवारी निलंबित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार एसडीएम विजयपुर अभिषेक मिश्रा द्वारा बाढ राहत कार्यो में लापरवाही बरतने पर पटवारी हल्का नंबर 20 दिमरछा तहसील वीरपुर पूरणलाल माहौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही की गई है तथा उक्त हल्के के प्रभार पटवारी संजय वर्मा को सौपा गया है।
एसडीएम श्री मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार वीरपुर तहसील अंतर्गत ग्राम बडेरे, दिमरछा, लीलोली में जलभराव की स्थिति के निरीक्षण के दौरान पटवारी पूरणलाल माहौर उपस्थित नही मिले, ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि उक्त पटवारी न तो ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनते है। इस पर अतिवृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदा के दौरान ग्राम में उपस्थित नही होने के चलते निलंबन की कार्यवाही की गई है।