मध्य प्रदेश

 कोरोना वेलिंटियर के रूप में अग्रणी भूमिका निभाते हुए मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा की उत्तीर्ण

मिहोना.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> जिले के मिहोना कस्बे के शाश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ  विकास सिंह कौरव ने अपने केंद्र को संचालित कर अपनी पढ़ाई करते हुए केंद्र में अपनी सेवाएं देते हुए मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा में मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं हेतु मेडिकल ऑफिसर पद के लिए हुए चयनित। डॉ कौरव  कोरोना काल मे कोरोना बेलिंटियर के रूप में डॉ विकास सिंह कौरव ने अपने केंद्र शाश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्य करते हुए नगर व ग्राम के लोगो को स्वास्थ्य सेवाएं देते हुए कोरोना  काल से जंग के साथ साथ अपनी पढ़ाई की जंग भी जीती आपको बता दें कि जून माह में परीक्षा दी और 20 जुलाई 2021 को आए परीक्षा परिणाम में अपनी पताका फहराई। आपको बता दें कि मिहोना प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ विकास सिंह कौरव मूलत: ग्राम मानपुर (गोहद) के निवासी है। लोक सेवा आयोग में चयन होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजित मिश्रा भिंड, लहार एसडीएम आर ए प्रजापति, रौन बीएमओ डॉ अंकित चौधरी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव, डॉ राजेश शर्मा डॉ शिवा सिंह राजावत, व  समस्त स्टाफ, एवं मिहोना स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ, व इष्ट मित्र मंडलो ने उन्हें बंधाई दी है।