ताजातरीनराजस्थान

पंचायतीराज मंत्री ने किया नारायणपुर व ओवण गांव में सफाई व्‍यवस्‍था का किया औचक निरीक्षण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शिक्षा व पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को हिण्‍डोली उपखंड क्षेत्र के नारायणपुर व ओवण गांव पहुंचकर यहां सफाई व्‍यवस्‍था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने दोनों गांवों में पैदल घूमकर सफाई व्‍यवस्‍था  का जायजा लिया और सफाई व्‍यवस्‍था के संबंध में ग्रामीणों से फीड बैक भी लिया।
औचक निरीक्षण के दौरान पंचायतीराज मंत्री ने सीईओ को निर्देश दिए कि गांवों में सफाई व्‍यवस्‍था के लिए प्राप्‍त होने वाली राशि का अन्‍य कार्यों में उपयोग लेने की जांच की जावे तथा नियम विरूद्ध राशि का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्यवाही की जाए। हिण्‍डोली बीडीओ को निर्देश दिए कि गांव में सोखता गढ्ढों का निर्माण करवाया जाए और नालियों की नियमित रूप से सफाई हो। उन्‍होंने निर्देश दिए कि गांवों में सूखे और अनुपयोगी कुओं का ढकान करवाया जाए। हैंडपंप के नीचे प्‍लेटफार्म भी बनाएं जाए।
दिलावर ने निरीक्षण के दौरान सरकारी ट्यूबवेल को ठीक करवाने तथा आवागमन के रास्‍तों को साफ सुथरा बनाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि गांवों में साफ सफाई के मामले में संबंधित कार्मिकों तथा जनप्रतिनिधियों की जिम्‍मेदारी तय की जाए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि गांवों में पानी का जमाव किसी भी स्‍थान पर नहीं रहना चाहिए। साथ ही साफ सफाई व्‍यवस्‍था की नियमित रूप से संबंधित  अधिकारी द्वारा मॉनिटरिंग की जाए।
निरीक्षण के दौरान सीईओ रवि वर्मा, सीईओ बीआर जाट, जिला परिषद सदस्‍य पुरूषोत्‍तम शर्मा,राजस्‍थान सरपंच संघ के प्रदेश मंत्री कुलदीप सिंह गौड, कालूलाल जांगिड, रामराज बलाई, हिण्‍डोली विकास अधिकारी पीयूष कुमार जैन, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com