ताजातरीनराजस्थान

जिले के पंच गौरव को मिलेगी विश्व में प्रसिद्धि, जिले के विकास  में बनेंगे भागीदार- ऊर्जा राज्य मंत्री

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-ऊर्जा राज्य मंत्री तथा बूंदी जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के पंच गौरव को राज्‍य सरकार की पहल पर विश्व में ख्याति मिलेगी और ये बूंदी के विकास में भागीदार बनेंगे। जिला प्रभारी मंत्री ने शुक्रवार को आर्ट गैलेरी परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पंच गौरव शुभारंभ अवसर पर यह बात कही।
जिला प्रभारी  मंत्री ने पंच गौरव प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले के पंच गौरव सेंड स्टोन, चावल, कबड्डी, एशियन कैट व रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व से बूंदी जिले को पहचाना जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंच गौरव राज्य सरकार का एक अनुकरणीय नवाचार है, जो जिले की चुनिंदा गतिविधियों से विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि पंच गौरव के माध्‍यम से जिले में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।
बूंदी जिले के ’पंच गौरव’ के अन्तर्गत चयनित ’एक जिला-एक उत्पाद’ (चावल), ’एक जिला-एक खेल’ (कबड्डी), ’एक जिला-एक प्रजाति (एशियन कैट), ’एक जिला-एक उपज’ (चावल) एवं ’एक जिला-एक गंतव्य’ (रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व) ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। जिला प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर पंच गौरव प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्‍होंने जिले के पंच गौरव की स्‍टॉल पर पहुंचकर जानकारी भी ली।
“एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष” प्रदर्शनी का अवलोकन किया
जिला प्रभारी मंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बूंदी द्वारा आर्ट गैलरी में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने विगत 1 वर्ष में हुए विकास कार्यों की झलक प्रस्तुत करती विकास प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान विगत एक वर्ष में जिले में हुए विकास कार्यों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को राज्‍य के साथ ही बूंदी जिले में विकास कार्यो की जानकारी मिल रही है। साथ ही जिले के विकास को प्रदर्शित करते छायाचित्रों के साथ-साथ जिला स्तर पर हुए कार्यक्रमों व विकास कार्यो की झलक भी प्रदर्शनी में देखने को मिली है। उन्होंने आर्ट गैलरी परिसर में प्रदर्शनी के साथ लगाई गई विभिन्‍न विभागों की स्‍टॉलों का अवलोकन भी किया। उन्होंने जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल परियोजना के मॉडल का सराहा। साथ ही अन्य विभागों द्वारा स्‍टॉल के माध्‍यम से दी जा रही जानकारी, गतिविधियों के प्रदर्शन तथा प्रदर्शित उत्‍पादों की भी सराहना की।
जिला विकास पुस्तिका का किया विमोचन
जिला प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में राज्‍य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय बूंदी द्वारा प्रकाशित जिला विकास पुस्तिका “एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष” का विमोचन किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला विकास पुस्तिका में जिले के पर्यटन उत्सव, विकासात्मक गतिविधियों, राज्‍य बजट में बूंदी जिले के लिए की गई घोषणाओं, विभिन्न विभागों द्वारा विगत एक वर्ष के दौरान अर्जित उपब्धियों, पर्यटन स्‍थलों को समाहित किया गया है।
कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा, जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, राजेन्‍द्र कुमार मीणा, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, नैनवा प्रधान पदम नागर, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी एचडी सिंह, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, पूर्व विधायक ओम प्रकाश शर्मा, रूपेश शर्मा, निर्मल मालव, कालूलाल जांगिड, गौरव शर्मा, रामबाबू शर्मा, जनप्रतिनिधि, विभिन्‍न विभागों के अधिकारी आमजन मौजूद रहे।