ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

हल्दी मसाला यूनिट का अवलोकन, वनोपज की मार्केटिंग बढाई जायें-कलेक्टर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा कराहल भ्रमण के दौरान एनआरएलएम अंतर्गत शाक्ति सीएलएफ द्वारा संचालित हल्दी मसाला प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन किया गया तथा सीएलएफ से जुडी महिलाओं से चर्चा कर जानकारी ली गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम कराहल बीएस श्रीवास्तव, श्योपुर एसडीएम  मनोज गढवाल, सीईओ जनपद  राकेश शर्मा, तहसीलदार  नवीन भारद्वाज, डीपीएम एनआरएलएम  सोहनकृष्ण मुदगल सहित एनआरएलएम का स्थानीय अमला मौजूद था।
कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा हल्दी मसाला यूनिट के अवलोकन के दौरान शक्ति सीएलएफ की अध्यक्ष श्रीमती चमेली बाई आदिवासी से चर्चा कर हल्दी यूनिट संचालन के बारे में जानकारी ली गई। श्रीमती चमेली बाई ने बताया कि एनआरएलएम के तकनीकी एवं वित्तीय सहयोग से यूनिट स्थापित की गई है, जिसके माध्यम से हल्दी की पिसाई कर उसे पैकिंग करने के बाद बाजार में विक्रय किया जा रहा है। इसके साथ ही मक्का, ज्वार, बाजरा और मल्टीग्रेन आटे का विक्रय भी कर रहे है।
इस दौरान कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा आजीविका प्रोड्यूसर कंपनी की गतिविधियों का अवलोकन भी किया गया। मैनेजर सुश्री सपना तिवारी ने बताया कि समूह के माध्यम से जडी-बुटियों का क्रय किया जाता है, इसके लिए गांव में कलेक्शन सेंटर भी बनाये है, कुल 18 प्रकार की जडी-बुटियों का संग्रहण करने के बाद उनकी ग्रेडिंग उपरांत विभिन्न स्थानों पर विक्रय किया जा रहा है। वर्तमान में कंपनी का टर्नओवर 60 से 70 लाख रूपये वार्षिक है। कलेक्टर  कन्याल ने प्रोड्यूसर कंपनी के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि फॉरेस्ट प्रोड्यूस की व्यापक स्तर पर मार्केटिंग की जायें तथा ग्रामीण क्षेत्रो में जहां वनोपज का उत्पादन अधिक है, वहां वनोपज संग्रहण से जुडे समूहो को ओर अधिक सक्रिय करते हुए कलेक्शन बढाया जायें। उन्होने कहा कि इस वर्ष एक करोड रूपये टर्नओवर का लक्ष्य लेकर चलें। इस अवसर पर शक्ति संकुल की मास्टर बुक कीपर श्रीमती प्रीति सेन, प्रोड्यूसर कंपनी के सहायक प्रबंधक  मनोज श्रीवास्तव, एनआरएलएम के श्री गोपाल शर्मा, श्रीमती सोनिया परिहार भी उपस्थित थी।
दो हजार जनजातीय युवाओं को स्किल डवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण देंगे
कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने शक्ति संकुल की अध्यक्षत श्रीमती चमेली बाई आदिवासी से चर्चा के दौरान अवगत कराया कि जिले में जनजातीय आदिवासी युवाओं का कौशल विकास उन्नयन किये जाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसके तहत 18 से 30 वर्ष के युवाओं को उनकी रूचि अनुसार विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेगे। ग्रामीण क्षेत्रो के युवाओ को इस प्रशिक्षण से जोडने में समूह की दीदीयां भी सहयोग प्रदान करें, इसके तहत पर्यटन तथा विभिन्न तकनीकी कौशल जैसे वाहन चालन, मोटर बाइडिंग, बिजली फिटिंग, प्लंबर आदि व्यवसायो में प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना बनाई जा रही है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com