राजनीतिमध्य प्रदेश

भाजपा नहीं चाहती कि मेरे कार्यकाल में विकास कार्य हो: मेवाराम

गोहद.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> अटल चौक स्थित विधायक बंगले पर विधायक मेवाराम जाटव द्वारा पत्रकारों को बताया गया कि गोहद क्षेत्र में भाजपा नेता अवैध वसूली में लगे हुए हैं मेरे द्वारा एसडीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायती आवेदन दिए गए मगर समस्या का हल नहीं हुआ समस्या आदि हल नहीं होती है तो 2 जुलाई को गोहद विधानसभा के समस्त मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जन आंदोलन एवं अधिकारियों की तालाबंदी जैसे प्रदर्शन किए जाएं पत्रकार वार्ता में श्री विधायक ने जानकारी देते हुए बताया है कि गोहद क्षेत्र में ठेका  नगर पालिका द्वारा जो दिया गया है उस में अवैध रूप से चार पहिया ठेले एवं टमटम ऑटो रिक्शा बालों से अवैध वसूली की जा रही है वही हाट बाजार मैं भी गुंडागर्दी से ल_वाले ठेले वाले छोटे दुकानदारों से जबरन वसूली की जा रही है वही पूर्व में गोहद की पेयजल समस्या के निदान हेतु 133 करोड़ की लागत से जलावर्धन योजनाकी घोषणा हुई थी वह अभी तक पूरी नहीं हुई है मेरे द्वारा विधानसभा में भी इस विषय पर प्रश्न उठाया गया में मगर मुझे बोलने का अवसर नहीं दिया गया, यहां के  मालनपुर में बंद पड़ी हुई फैक्ट्री अभी तक चालू नहीं हुई है उन्हें चालू कर आना है।

 

उन्होंने कहा मालनपुर फैक्ट्री से  गोहद के डेम  में गंदा पानी आता है उसको रोकने के लिए मैंने स्थानीय अधिकारियों से लेकर कलेक्टर को शिकायत की मगर समाधान नहीं हुआ वही डांग पहाड़ पाली ड्रमन, पिपरसना  क्षेत्र में अवैध रूप से गिट्टी के क्रेशर लगे हुए हैं क्रेशर मालिक किसानों के खेत में जबरन मिट्टी डाल रहे हैं, मेरे पास 1 सैकड़ा से अधिक किसानों के आवेदन आ चुके हैं इन सभी समस्याओं के निदान हेतु मैं बहुत गंभीर समस्या का समाधान कराने का जिम्मा जो गोहद की जनता ने मुझे दिया है वह मैं करूंगा पत्रकारवार्ता में मुख्य रूप से किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष गुर्जर, नगर अध्यक्ष विजय टोनी मुद्गल, साबू खान, वीरेंद्र राणा, केदार कौशल, धारा सिंह, मालती जाटव, राजू काका, राकेश तोमर, राजेंद्र परिहार यादव आदि उपस्थित रहे।