जेसीआई बूंदी ऊर्जा का ओरियनटेशन एवं बसंत उत्सव समारोह संपन्न Orientation and Basant Utsav ceremony of JCI Bundi Energy concluded
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com- जेसीआई बूंदी ऊर्जा का ऑरियेंटेशन एवं बसंत उत्सव समारोह एक निजी होटल में संपन्न हुआ । इस सेशन में ट्रेनर दीपिका लोधा में जेसीआई के बारे में बताया और सभी को एक साथ संगठित रहके एक टीम के रूप में कार्य करने की ट्रेनिंग दी।
जेसीआई बूंदी ऊर्जा का ओरियनटेशन एवं बसंत उत्सव समारोह संपन्न Orientation and Basant Utsav ceremony of JCI Bundi Energy concluded
बसंत उत्सव कार्यक्रम मां सरस्वती के समक्ष वंदना करके शुरू किया गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ख्याति भंडारी एवं सिंपल भंडारी द्वारा दो गेम खिलाए गए। प्रथम गेम की विजेता कंचन शर्मा रही एवं दूसरे गेम के विजेता सोनिया झवर रही। लक्की ड्रॉ की विजेता एकता जैन रही ।कार्यक्रम की अंत में पूर्वअध्यक्ष नंदिनी विजय अध्यक्ष श्वेता भंडारी सचिव मेघा नूवाल कोषाध्यक्ष अंशुल जैन प्रोग्राम उपाध्यक्ष सोनू सिंह एवं ग्रोथ एंड डेवलपमेंट उपाध्यक्ष रानू खंडेलवाल के द्वारा जोन ट्रेनर का सम्मान किया गया। सभी जेसीआई सदस्य उपस्थित रहे।