सरकार द्वारा धार्मिक आयोजन करना भारत के संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप नहीं -भाकपा
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक धर्म विशेष के लिए राज्य व्यापी धार्मिक आयोजन करने के आदेश को भारत के संवैधानिक मूल्यों के विपरीत कदम बताते हुए इसे रोकने की मांग की है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश के राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव और राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि ” मध्य प्रदेश सरकार ने जन्माष्टमी का त्यौहार सरकारी स्तर पर आयोजित करने के लिए प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों और संभागायुक्त को निर्देश जारी किए हैं।इन सरकारी स्तर पर होने वाले धार्मिक आयोजनों के लिए लाखों रुपए के सरकारी विज्ञापन भी जारी किए गए हैं।यह सब होना भारत के संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप नहीं है।भारत के संविधान धर्म निरपेक्ष मूल्यों पर आधारित है।प्रत्येक नागरिक को निजी स्तर पर अपने धार्मिक आयोजनों में शामिल होने का अधिकार है।प्रत्येक नागरिक की धार्मिक भावनाओं का संरक्षण होना चाहिए।लेकिन सरकार का धार्मिक आयोजनों को करना अनुचित है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री और राज्यपाल से मांग की है कि सरकार द्वारा धार्मिक आयोजन करने के आदेश पर रोक लगाई जाए और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग बंद किया जाए । ”