मैं अवाम का काजी, जिस दिन अवाम कहेगी, मैं त्याग दूंगा काजी का पद – मौलाना गुलामें गौस
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> मौलाना गुलामें गौस शहर काजी, बूंदी ने आज बुधवार को पीरजादा अब्दुल शकूर कादरी द्वारा की गई प्रेस वार्ता का खंडन करते हुए अपने बयान में कहा कि मुझे शकूर कादरी साहब द्वारा की गई प्रेस वार्ता की कोई जानकारी नहीं मिली और नाही मुझे हटाने की कोई सूचना दी गई। इस तरह से कोई भी व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को मात्र प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किसी पद से हटा नही सकता। मोलाना गुलामें गोस ने कहा कि मेरे साथ जन समर्थन है ओर न ही मुझमें कोई शराई कमी है जिसके लिए मुझे पद से हटाया जा सके। शहर क़ाज़ी को पद से हटाने के लिए शराई कानून है जिसके बिना शहर काजी को पद से मुक्त नही किया जा सकता। में अवाम का काजी हूँ जिस दिन अवाम फैसला करेगी में पद त्याग दूंगा। में आज भी शहर काजी के पद पर फ़ाइज़ (काबिज़) हूँ।