भगवान ऋषभदेव के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक के उपलक्ष में विद्यालयों में होंगे आयोजन
जयपुर.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जैन धर्म के प्रवर्तक देवाधिदेव भगवान ऋषभदेव के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक के उपलक्ष में संपूर्ण राजस्थान के सभी विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इसको लेकर शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
शासन उप सचिव द्वारा जारी आदेश अनुसार भगवान ऋषभदेव जयंती के उपलक्ष में समस्त राजस्थान के राजकीय/ निजी विद्यालयों में ऋषभदेव भगवान के जीवन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
10 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक की अवधि में विभिन्न प्रतियोगिताओं का स्कूलों में आयोजन किया जाएगा जिसमें जैन धर्म पर आधारित चार्ट बनाना,रंग रोगन करना, पोस्टर बनाना, निबंध लेखन आदि शामिल है।
राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद के अध्यक्ष ने शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को पत्र सौंप कर उक्त संदर्भ में मांग की थी जिस पर शिक्षा मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने उक्त आयोजन करने के निर्देश जारी किए थे।