ताजातरीनराजस्थान

विश्र्व णमोकार दिवस पर पाठ का आयोजन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शहर के गुरु नानक कॉलोनी स्थित नवगृह जिनालय श्री दिगंबर जैन मंदिर में रविवार शाम को विश्व णमोकार दिवस पर में सामूहिक णमोकार मंत्र का पाठ किया गया ।
मंदिर के अध्यक्ष नरेश पाटोदी ने बताया कि पाठ में समाज के सभी महिला, पुरुष तथा बच्चों ने उत्साह से भाग लिया । पाठ के पहले भगवान की आरती का आयोजन किया गया ।
इस दोरान कैलाश पाटनी,रमेश जैन, सुरेन्द्र छाबड़ा, महेन्द्र एडवोकेट,भागचंद सोगाणी,प्रदुम्न पाटनी, राजीव जैन ,पारस छाबड़ा , गुणमाला, संगीता, रेखा ,सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।