विकसित भारत-संकल्प यात्रा का आयोजन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से श्योपुर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज श्योपुर विकासखण्ड के ग्राम सोईकलां एवं ज्वालापुर एवं कराहल विकासखण्ड के झिरन्या एवं सुसवाडा, विजयपुर विकासखण्ड के गोहर एवं जाखेर पंचायत मुख्यालयों पर भी यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान श्योपुर विकासखण्ड में सीईओ जनपद एसएस भटनागर, तहसीलदार श्रीमती प्रेमलता पाल, कराहल विकासखण्ड में उप संचालक पशुपालन डॉ सुभाष बाबू दौहरे सहित पंचायत प्रतिनिधि, जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र से संबंधित आदि जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर आईईसी वेन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के संदेश का प्रसारण के साथ ही संकल्प वीडियो विकसित भारत एवं अन्य योजनाओं पर आधारित फिल्मो का प्रदर्शन भी किया गया तथा विभिन्न योजनाओ में हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया।