दिव्यांग दिवस पर रंगोली, चित्रकला, चेयर रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग के तत्वाधान में शासकीय आदर्श आवासीय विद्यालय ढेगदा में दिव्यांगजनों के सामर्थ्य प्रदर्शन हेतु विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमएल गर्ग की उपस्थिति में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में कक्षा 9 से 12 तक के दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए रंगोली, चित्रकला, चेयररेस आदि प्रतियोगिताओं तथा बौैद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम के दौरान मान सिंह परमार सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।