राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए ऑनलाईन पंजीयन 30 सितम्बर तक
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के लिए ऑनलाईन पंजीयन मोबाईल फोन पर ऐप डाउनलोड कर करवा सकेंगे। आन लाईन पंजीयन के लिए 30 सितम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।
जिला खेल अधिकारी वाई.बी. सिंह ने बताया कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर होंगे। इसमें कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबाल, हॉकी में बालक-बालिका खो-खो में बालिका व शूटिंग वॉलीबॉल में बालक वर्ग के लिए स्पर्धाऐं होंगी। इनमें किसी भी उम्र का खिलाड़ी भाग ले सकेगा।
उन्होंने बताया कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल में भाग लेने के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। इसके लिए खिलाड़ी मोबाईल में RGOK प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड कर अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए करवा सकते है।
—–