क्राइमताजातरीनमध्य प्रदेश

ट्रैक्टर -ट्रॉली बाइक सवारों पर अनियंत्रित होकर पलटी , एक की मौत, एक घायल

भिण्ड.ShashikantGoyal. @www.rubarunews.com>> शहर थाना क्षेत्र के एनएच-92 हाइवे भिण्ड से ग्वालियर की तरफ जाने वाली रोड आइशर ट्रैक्टर एजेंसी के पास तेज रफ्तार रेत से ऑवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार के ऊपर पलट गई, जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्र रेत के नीचे दब गये और फिर एकबार रेत माफिया एक व्यक्ति लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने जब हादसा देखा तो तुरंत मदद के लिए और पिता-पुत्र को रेत से बाहर निकाला, जिसके बाद हादसे की सूचना तुरुंत पुलिस को दी गई। तो मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दोनों की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सों ने ग्वालियर रेफर कर दिया और रास्ते में बेटे ने ग्वालियर पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।

 

पुलिस के अनुसार  मंगलवार सुबह ऐंतहार गांव निवासी पूर्व सरपंच रामलखन शर्मा अपने बेटे दिलीप के साथ भिंड बाजार से घर-गृहस्थी का समान लेकर वापस अपने गांव की ओर जा रहे थे। नेशनल हाईवे के दबोहा मोड़ के पास पिता पुत्र ने अपनी बाइक को मोड रहे थे, तभी सामने तेज रफ्तार से रेत से ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गया और दोनों पर पलट गया। रेत से भरी ट्राली के नीचे बाइक सवार पिता-पुत्र दब गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद राहगीरों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। हादसे में घायल हुए पुत्र दिलीप शर्मा ने ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, पूर्व सरपंच राम लखन शर्मा को इलाज के लिए ग्वालियर ले जाकर भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।