एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर हुआ संपन्न
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन होटल शगुन, पावर हाउस के सामने, नैनवां रोड़ में किया गया।
इस दौरान रोजगार सहायता शिविर का शुभारंभ नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस दौरान शिविर में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने रोजगार सहायता शिविर का अवलोकन एवं निरीक्षण करते हुए नियोक्ताओं के स्टाल पर जाकर नियुक्ति प्रक्रिया, वेतन और नियुक्ति की संख्याओं की जानकारी ली।
जिला रोजगार अधिकारी भैरू प्रकाश नागर ने बताया कि इस शिविर में अडाणी विल्मार लिमिटेड बून्दी, गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड बून्दी, वरूण बेवरेज कापरेन, नवभारत फर्टीलाईजर लिमिटेड़ जयपुर, श्री शंकर गौरी ऐग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड़ बून्दी, जतिन टेक इन्डस्ट्रीज बून्दी सहित कुल 19 संस्थाओं ने शिविर में भाग लिया।
उन्होने बताया कि संस्थानों द्वारा नियोजन के लिए 210, स्वनियोजन के लिए 76 आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया एवं इसके अतिरिक्त राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम, बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एवं प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र द्वारा कुल 82 आशार्थियों का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया। शिविर में लगभग 500 से 600 आशार्थियों ने भाग लिया।
इस मेले के प्रारंभिक सत्र का निरीक्षण में सभापति सरोज अग्रवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेन्द्र व्यास, ओम गोस्वामी एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक विकास यादव भी मौजूद रहे।