खबरदतियामध्य प्रदेश

वारिश के बाद दूसरे दिन तरन तारन व लाला के तालाब के बीच बनीं सड़क बही

तरन तारण और लाला के ताल के बीच से निकली सड़क बही, लाल के तालाब में पहुंच रहा पानी

सड़क को पहले से थी मरम्मत की दरकार, पिछले साल पाइप डालकर भूले जिम्मेदार

दतिया @Rubarunews.com/ Peeyush Rai>>>>>>>>>>>>>>नगर में 36 घंटे हुई लगातार बारिश होने से तरण तालाब ओवरफ्लो होकर फूट गया है। पानी का बहाव इतना तेज हैं कि सड़क करीब 20 फीट तक कट गई हैं। सड़क कटने के कारण शहर से ग्वालियर रोड पर जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद हो गया।


तरण तारण तालाब का पानी लाला में जाने से लाला के तालाब में जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।अगर जल्द ही प्रशासन ने कोई उपाय नहीं किया तो लाला। का तालाब भी फट सकता हैं। अगर लाला का तालाब फटता हैं तो सैंकड़ों लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो जाएगी।