वन मंत्री श्री रावत का दौरा कार्यक्रम, करेंगे कई सडको का भूमिपूजन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत 14 सितंबर को विजयपुर क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे तथा क्षेत्र में कई सडको के निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन मंत्री श्री रावत 14 सितंबर को प्रातः 9 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे विजयपुर पहुंचेगे।
वन मंत्री श्री रावत 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे गोहटा रोड से खुर्दवरा पहुंच मार्ग, दोपहर 1 बजे गोहटा रोड से ग्राम अनीदा पहुंच मार्ग, दोपहर 1.30 बजे गोहटा-काठौन रोड से बांतेड पहुंच मार्ग, दोपहर 2 बजे ग्राम गोबर रोड से गंजनपुरा पहुंच मार्ग तथा दोपहर 2.30 बजे विजयपुर-बांगरोद रोड से भैसाई रोड निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन करेंगे। वन मंत्री श्री रावत दोपहर 3.30 बजे विजयपुर में स्थानीय कार्यक्रमो में शामिल होंगे तथा रात्रि विश्राम विजयपुर में रहेगा।