महाकाल लोक- लोकार्पण के अवसर पर जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के मंदिरों पर कार्यक्रम होंगे आयोजित
<strong>11 अक्टूबर को ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों में आयेाजित होंगे कार्यक्रम</strong>
दतिया @rubarunews.com/ Ramji Rai Datia >>>>>>>>>>> महाकाल लोक का लोकार्पण 11 अक्टूबर को उज्जैन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जायेगा। इसी उपलक्ष्य में जिले के देव स्थानों पर पूर्ण भक्तिभाव एवं उत्साह के साथ मंदिरों में उत्सव के रूप में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के जिन मंदिरों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे उनमें वनखण्ड़ेश्वर महादेव पीतामबरा पीठ दतिया, अवध बिहारी मंदिर, विजय राघव मंदिर, बिहारी मंदिर, नंद किशोर मंदिर, रामलला मंदिर, गणेश मंदिर, रामजानकी मंदिर, हनुमान हनुमान गढ़ी मंदिर, रामजानकी मंदिर सीतासागर, मंदिर* नरसिंह करन सागर, हनुमान संकट मोचन, सूर्य देव मंदिर उनाव, बड़ी माता मंदिर पुराना महल, पंचम कवि की टोरिया, जगदम्बा खैरी, हनुमान हनुमान टीला, मंदिर बिहारी* बंगला बसई, मंदिर बाड़ा बसई, राघव जी बसई, गुप्तेश्वर मंदिर बड़ौनी, नरसिंह जी बड़ौनी, घोंटेश्वर मंदिर बड़ौनी, मिठ्या के हनुमान बड़ौनी, मंदिर जुगल किशोर दतिया सम्मिलित हैं।
रतनगढ़ माता मंदिर सेवढ़ा, मंदिर दंदरौआ सरकार सेवढ़ा, सनकुआं मंदिर सेवढ़ा, शीतला माता मंदिर इन्दरगढ़, रामगढ़ की माता मंदिर, लमायेचे की माता मंदिर, रामजानकी मंदिर भाण्ड़ेर, सोनागिर मंदिर दतिया, सोनतलैया मंदिर भाण्ड़ेर, माँ बछैतर देवी भाण्ड़ेर, मंदिर कुंज बिजारी बड़ौनकला, भैरारेश्वर मंदिर बसई, मंदिर खैरापति , महादेव विजय शंकर दतिया, माता चिरई टोर दतिया, हनुमान हनुमान टीला दतिया, मंदिर अन्नत देव दतिया, हनुमान बख्शी वाले दतिया, शीतला माता मंदिर भाण्ड़ेर, मंदिर नरसिंह टीला दतिया, मंदिर लक्ष्मण दतिया, मंदिर राधाकृष्णन उनाव, मंदिर गोपाल दास की टेकरी, मंदिर हनुमान जानकी दुलारे दतिया, महादेव ही उडनू की टोरिया, हनुमान गुरजा भाण्डेरी फाटक, शिव मंदिर भर्रोली शामिल है।
उपरोक्त देवस्थानों के अलावा जिले के अन्य 200 देवस्थानों पर भी प्रशासकीय निगरानी में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आम जनता से कहा गया है कि प्रत्येक घर से 11 अक्टूबर 2022 को अपने निकटस्थ देवस्थान पर जाकर एक दीप अवश्य प्रज्वलित करें।