ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

विशाल दिव्यांग शिविर- पहले दिन 27 ट्राईसिकल, दो व्हीलचेयर, तीन को वैसाखी का वितरण 5 दिव्यांगो के कृत्रिम पैर एवं 6 को कृत्रिम हाथ लगाये गये

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में भारत सेवा संस्थान व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर तथा महात्मा गांधी सेवा आश्रम श्योपुर एवं जग्गूबना स्मृति सेवा समिति श्योपुर के सहयोग से नगरपालिका मैरिज गार्डन श्योपुर में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय  विशाल दिव्यांग शिविर का शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी उपस्थित रही। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सचिव  गिरधारी सिंह बापना, नगरपालिका उपाध्यक्ष  संजय महाना,  भूपेन्द्र मेहता जयपुर, महात्मा गांधी सेवा आश्रम के डॉ रन सिंह परमार, भारत सेवा संस्थान जयपुर के  हनुमान सहाय शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर उपस्थित थे। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन, एसडीओपी  राजीव कुमार गुप्ता, राजस्थान हाईकोर्ट के एडवोकेट  संत कुमार, पार्षदगण  जुगल मेहरा, श्रीमती नाथी बाई,  खालिद फारूकी,  अकबर दाउदी, अंजुमन सदर एवं पार्षद प्रतिनिधि  मोहम्मद शब्बीर नागौरी, सीएमओ  राधेरमण यादव,  जय सिंह जादौन,  कैलाश पाराशर,  जयदीप तोमर, जिला विकलांग समिति के अध्यक्ष  मुस्तफा दाउदी आदि मंचासीन थे।
शिविर के प्रथम दिन 114 दिव्यांगों का परीक्षण कर कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदाय किये गये। शिविर के दौरान 27 ट्राईसिकल, 03 वैसाखी, 03 केलीपरस, 02 व्हीलचेयर, 06 लोगों को श्रवण यंत्र सहित 05 दिव्यांगों के जयपुर फुट कृत्रिम पैर एवं 06 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ लगाये गये।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, नगरपालिका उपाध्यक्ष  संजय महाना,  गिरधारी सिंह बापना, डॉ रन सिंह परमार एवं  जय सिंह जादौन द्वारा संबोधन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन  आदित्य चौहान ने किया तथा आभार सीएमओ  राधेरमण यादव ने व्यक्त किया।
महात्मा गांधी सेवा आश्रम के  जय सिंह जादौन ने बताया कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग से शिविर स्थल पर जयपुर फुट एवं कृत्रिम हाथ लगाने के लिए वर्कशॉप लगाई गई है, जिसमें दिव्यांगों के परीक्षण उपरांत जरूरत के अनुसार कृत्रिम हाथ एवं पैर लगाये जा रहे है। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार कृत्रिम उपकरण भी प्रदाय किये जा रहे है, शिविर 22 दिसंबर को भी चलेगा। उन्होने जानकारी दी कि शिविर में ऑनलाइन 350 तथा पहले दिन शिविर स्थल पर 114 पंजीयन हुए है। बेंगलोर और दिल्ली से आई टीम द्वारा श्रवण बाधिता का परीक्षण किया जा रहा है। इसी प्रकार विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता के परीक्षण के लिए अलग-अलग कांउटर लगाये गये है, शिविर में श्योपुर सहित मुरैना, शिवपुरी जिले सहित राजस्थान के बांरा जिल के शाहबाद से भी दिव्यांगो के पंजीयन हुए है।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से श्री धु्रवा सुमन,  बाबूलाल बंजारा निमोदामठ,  संजय सुमन गुरनवादा, श्रीमती ममता बैनीपुरा,  महेन्द्र सिंह वीरपुर,  जितेन्द्र कुशवाह टेटरा को ट्राईसिकल प्रदान की गई। इसी प्रकार  देवीचरण को व्हीलचेयर तथा  छीतरलाल सोनी वार्ड 10 श्योपुर,  दुर्गाशंकर नागर पाण्डोला, श्रीमती रामदुलारी जावदेश्वर,  भूपेन्द्र नागर चन्द्रपुरा को श्रवण यंत्र प्रदाय किये गये।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com