मध्य प्रदेश

योजनाओं को धरातल पर गुणवत्तायुक्त उतारने के लिये, अधिकारी जन प्रतिनिधियों से सामन्जस्य स्थापित करे : सांसद

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> सांसद संध्या राय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमारसिंह, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर एवं पीओ डूडा महेश बड़ोले सहित, समिति सदस्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक मे अधिकारियो को निर्देश देते हुए सांसद संध्या राय ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल परगुणवत्तायुक्त उतारने के लिये अधिकारी जन प्रतिनिधियों से सामन्जस्य स्थापित करे ताकि योजनाओ का लाभ दूर-दराज के व्यक्तियों तक भी पहुंच सके। बैठक में पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसके अंतर्गत पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों अंतर्गत विभिन्न विभाग जैसे पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, पीएचई, विद्युत, नगरीय निकाय आदि द्वारा पूर्ण किये गए कार्यों की जानकारी प्रदान की गई। सांसद श्रीमती संध्या राय एवं विधायक संजीव सिंह कुशवाह द्वारा नाराजगी जाहिर कर कहा कि नगर में सीवर कार्य के पष्चात संवंधित कम्पनी द्वारा रेस्टोरेशन कार्य ठीक से नही किया गया। इसे ठीक करना होगा ऐसे निर्देश उन्होंने बैठक में दिये। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं अंतर्गत लक्ष्य, वर्तमान प्रगति की स्थिति की जानकारी बैठक में प्रदान की गई।

सांसद संध्या राय एवं विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने विभाग अंतर्गत योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से हो, ओर योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को मिले इस ओर कार्य किया जाए। उन्होंने पीएमजीएसवाय एवं एमपीआरडीसी की समीक्षा के दौरान सड़कों के गुणवत्ता पूर्ण निर्माण पर  विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही रेस्टोरेशन पर भी ध्यान रहे। जिला पंचायतों अंतर्गत खेल मैदान निर्माण अंतर्गत निर्माण ठीक से गुणवत्ता पूर्ण हो ऐसे निर्देश भी सांसद ने दिए। बैठक में एनआरएलएम, सामाजिक न्याय, राष्ट्रीय राज्यमार्ग, शहरी विकास अभिकरण, भू-अभिलेख, लोक स्वास्थ यंत्रिकी, ग्रामीण यंत्रिकी, एमजेएस कॉलेज, जल संसाधन, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, स्वास्थ विभाग, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आईटीआई, आदिम जाति कल्याण आदि विभागों की दिए गये एजेण्डा अनुसार वर्तमान वर्ष हेतु लक्ष्य, वर्तमान प्रगति की समीक्षा की गई।