तम्बाकू मुक्त अभियान के तहत शपथ आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराहल में सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों को तम्बाकू मुक्त अभियान के तहत शपथ दिलाई गई।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएन सक्सैना ने सभी को तम्बाकू मुक्त अभियान के तहत शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों को तम्बाकू सेवन न करने के लिए जागरूक करे तथा इसके दुष्प्रभावों से अवगत करायें। इस अवसर पर एनसीडी नोडल डॉ. केएल पचोरिया, बीएमओ डॉ. सौरभ कुशवाह, डीपीएम डॉ. हेमन्त रावत, जिला लेखा प्रबंधक, डीसीएम अमित श्रीवास, प्रमोद वर्मा सहित बीपीएम बीसीएम, सीएचओ, एएनएम आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ जेएन सक्सैना द्वारा विकासखण्ड कराहल अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की गई एवं आंकाक्षी विकासखण्ड अंतर्गत सभी स्वास्थ्य सेवाओं की रिपोटिंग समय पर करने के निर्देश दिये।
