सुपोषित मां अभियान : 72 महिलाओं को वितरित किए पोषण किट
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में गर्भवती महिलाओं में पोषण की अल्पता दूर कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सुपोषित मां अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को 72 महिलाओं को पोषण किट वितरित किए। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर संचालित अभियान के अंतर्गत आरके पुरम 21 व गणेश नगर मंडल में 51 वितरण शिविर का आयोजन कर पोषण किट उपलब्ध करवाए गए। संसदीय क्षेत्र की 3000 से अधिक महिलाओं को सुपोषित करने के लक्ष्य के साथ चलाए जा रहे अभियान के तहत महिलाओं को दिए गए स्वास्थ्य कार्ड से निरंतर उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जा रही है। वितरण शिविर में उपभोक्ता भंडार के चेयरमेन हरिकृष्ण बिरला ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को सुपोषण के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार कई योजना चला रही है लेकिन समाज में एक वर्ग अभी भी जहां तक इन योजनाओं की जानकारी नहीं पहुंच पाती। सुपोषित मां अभियान के तहत हमें ऐसे ही परिवारों की महिलाओं को लाभान्वित करना है। अभियान का लक्ष्य गर्भवती महिलाओं को पर्याप्त पोषण उपलब्ध कराने के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता सुनिश्चित करना है। शिविर में भाजपा नेता योगेंद्र खींची, पार्षद बालचंद शर्मा, रेखा यादव, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मेहरा, गिरीश शर्मा, सियाराम वैष्णव, संजीव विजय, सुदर्शन गौतम, आरडी वर्मा, दीपक महावर राजेंद्र गुप्ता, मोनिका माहेश्वरी,विभाकर जोशी, किरण जोशी, अंजु शर्मा, अशोक यादव, डॉ. सुनीता योगी सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।