नर्सेज ने किया काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन, लेब टेक्नीशियन ने सौंपा ज्ञापन Nurses protested by tying black bands, lab technician submitted memorandum
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर जिला बूंदी के समस्त उप स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पताल के नर्सेज ने अपने मांग पत्र पर सरकार के ध्यान आकर्षण के लिए गांधीवादी तरीके से काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन कोटा संभाग के अध्यक्ष अनीस अहमद, जिला संयोजिका नगीना सोनी और जिला संयोजक दुर्गा शंकर मीना, जितेंद्र चंदेल, आरिफ, युवराज, गिरिराज बसवाल, हनीफ, कैलाश मीना, सहित जिले से सभी नर्सेज अपने अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करते हुए प्रदर्शन में शामिल हुए।
नर्सेज ने किया काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन, लेब टेक्नीशियन ने सौंपा ज्ञापन Nurses protested by tying black bands, lab technician submitted memorandum
वहीं लेबोरेटरी टेक्नीशियन संघ (एकीकृत) ने अपनी नौ सूत्रीय मांग पत्र के सम्बन्ध में संघ के जिलाध्यक्ष मुस्तकीम बेहलीम के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन बून्दी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष ने बताया कि ग्रेड पे 4200 किये जाना, स्पेशल पे भुगतान, मैस भत्ता भुगतान, पद नाम परिवर्तन सहित नौ सूत्रीय मांग पत्र पर कार्यवाही हेतु राज्य सरकार को मांगपत्र प्रेषित् किया। ज्ञापन देने वालों में हीरालाल भारती, पुष्पेन्द्र मीणा, भैरूप्रकाश शर्मा, अभिषेक सिंह, उमा अजमेरा, लक्ष्मी वर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, प्रवीण गौत्तम, अजय सुमन, प्रभात महावर, हबीब मंसूरी, अध्यक्ष महावीर मीणा आदि लेब टेक्नीशियन इस दौरान मौजूद रहे।