आम मुद्देदतियामध्य प्रदेश

स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न, जिले में 5 लाख 65 हजार 170 मतदाताओं की संख्या

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर किया जाएगा नवीन मतदाता पुनीरक्षण कार्य

स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न, जिले में 5 लाख 65 हजार 170 मतदाताओं की संख्या

दतिया @unews.com>>>>>>> मतदाता सूची प्रकाशन के समय जिले में 5 लाख 55 हजार 682 मतदाताओं की संख्या थी। जो बढ़कर अंतिम प्रकाशन में 5 लाख 65 हजार 170 हो गई है। इस प्रकार कुल 9 हजार 488 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को न्यू कलेक्ट्रेट में आयोजित स्टेडिंग कमेटी की बैठक में उक्ताश्य की जानकारी दी गई।

 

बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया अशोक सिंह चौहान सहित विभन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण जिसमें भारतीय जनता पार्टी से प्रशांत ढेंगुला, अतुल भूरे चौधरी, दीपक सोनी इंडियन नेशनल कांग्रेस से जितेन्द्र सिंह बुन्देला, बहुजन समाज पार्टी से अरविन्द बौद्ध एडवोकेट, लखन लाल भारती आदि उपस्थित थे।

 

कलेक्टर संजय कुमार ने बैठक में बताया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 का कार्य सम्पन्न होने के उपरांत 15 जनवरी 2021 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या अंतिम प्रकाशन में 5 लाख 65 हजार 170 हो गई है। जबकि प्रारूप प्रकाशन के दौरान जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 5 लाख 55 हजार 682 थी।

 

इस प्रकार जिले में पुनरीक्षण उपरांत 9488 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि जिले को 16 हजार 500 नवीनमतदाताओं को नाम जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था। जिसके विरूद्ध 12 हजार 536 नवीन मतदाताओं के नाम शामिल किए गए है। शेष लक्ष्य की प्राप्ति 25 दिसम्बर को राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं सतत् पुनीरक्षण के दौरान की जायेगी।

कलेक्टर ने बताया राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2021 को जिला एवं मतदान केन्द्र स्तरों पर आयोजित किया जायेगा। जिसके लिए जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी को बनाया गया है। कलेक्टर ने बताया कि ऐसे मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है। वह अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु बीएलओ (बूथ लेविल अधिकारी) को आवेदन दे सकते हे। इसी प्रकार किसी मतदाता को मतदाता सूची से नाम कटवाने एवं संशोधन कराने हेतु भी आवेदन संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ को कर सकते है।