सीएम हेल्पलाइन में 11वा नंबर, अब टॉप-5 का लक्ष्य
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत गत 20 दिसंबर को जारी राज्य स्तरीय रैकिंग में श्योपुर जिले का 11वा स्थान रहा है। विभागीय अधिकारी अब सीएम हेल्पलाइन में अब टॉप-5 का लक्ष्य लेकर चलें। उन्होने कहा कि सीएम हेल्पलाइन का सकारात्मक समाधान करते हुए टॉप-5 में जिले का स्थान बनाये। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा, जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान, तहसीलदार अर्जुन सिंह भदौरिया सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में तत्काल एल-1 अधिकारी द्वारा शिकायत को अटेंड किया जायें तथा उसका उचित एवं सकारात्मक समाधान सुनिश्चित किया जाये। इसी प्रकार जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करें तथा निराकरण से उन्हें भी अवगत कराया जायें। टीएल मार्क आवेदनों का निराकरण करते हुए उनके अनुमोदन पश्चात आवेदन विलोपित किया जायें।