ताजातरीनश्योपुर

तीन शिक्षक निलंबित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>जिला शिक्षा अधिकारी आरएस तोमर द्वारा तीन शिक्षको श्रीमती राधा पोरवाल प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा, श्यामलाल रावत एवं श्रीमती नीलम मेहरा प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय किलगावडी के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है।
जारी आदेश के अनुसार श्रीमती राधा पोरवाल प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा गत दिनांक 31 मार्च से आज तक बिना किसी पूर्व सूचना के लगातार अनुपस्थित है, इस संबंध में जिला पंचायत द्वारा भी श्रीमती पोरवाल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया, लेकिन उनके द्वारा आज तक कोई जवाब प्रस्तुत नही किया गया। संकुल प्राचार्य द्वारा भी अपने प्रतिवेदन में अवगत कराया गया कि श्रीमती पोरवाल इसके पूर्व भी कई बार विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रही है। इस पर उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है तथा निलंबन अवधि में मुख्यालय बीईओ कार्यालय श्योपुर रखा गया है।
इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय किलगावडी में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्यामलाल रावत एवं प्राथमिक शिक्षक श्रीमती नीलम मेहरा के विरूद्ध भी निलंबन की कार्यवाही की गई है। श्रीमती नीलम मेहरा के विरूद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी कि शिक्षिका द्वारा 12 बजे स्कूल खोला जाता है और 03 बजे बंद कर दिया जाता है, इस संबंध में बीआरसी श्योपुर द्वारा जांच की गई तथा शिकायत सही पाये जाने पर निंलबन की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार श्यामलाल रावत प्राथमिक शिक्षक को शैक्षणिक कार्य में रूचि नही लेने के चलते निलंबित किया गया है। निलंबन काल में दोनो शिक्षको का मुख्यालय बीईओ कार्यालय श्योपुर रखा गया है।