ताजातरीनबिहार

एनटीपीसी ने 50 वर्षों की विकास यात्रा को उत्कृष्टता से किया पूरा,  स्वर्ण जयंती समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों को किया सम्मानित

पटना.विशेष संवाददाता/ @www.rubarunews.com-बिहार के ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने एनटीपीसी की 50 वर्षों की विकास यात्रा को उत्कृष्टता से पूरा करने पर बधाई दी और संगठन के पेशेवर दृष्टिकोण, देश के विद्युत क्षेत्र में इसके अहम योगदान और कर्मचारियों द्वारा बनाए गए मजबूत विरासत की सराहना की। वे एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय द्वारा उर्जा ऑडिटोरियम, पटना में एनटीपीसी स्थापना दिवस स्वर्ण जयंती समारोह के तहत भव्य सम्मान सह सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

यह कार्यक्रम सीएमडी-एनटीपीसी के दृष्टिकोण के अनुरूप आयोजित किया गया, जिन्होंने इस 50 वर्ष की उपलब्धि को समावेशी रूप से मनाने और संगठन की प्रगति में अमूल्य योगदान देने वाले सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं उनके परिवारों को विशेष सम्मान देने पर बल दिया। कार्यक्रम में 50 से अधिक सेवानिवृत्त एनटीपीसी अधिकारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित हुए। सेवानिवृत्त अधिकारियों ने इस नेक पहल की सराहना की और संगठन के प्रति सीएमडी की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।
सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत पारंपरिक स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। स्वागत भाषण में एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 के कार्यकारी निदेशक विजय गोयल ने स्वर्ण जयंती आयोजन के प्रेरणा स्त्रोत सीएमडी-एनटीपीसी की सोच को सबसे साझा किया और उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं उनके परिजनों का एनटीपीसी की प्रगति में योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार के प्रसिद्ध लोक कलाकारों और गायक-गायिकाओं ने शास्त्रीय और क्षेत्रीय कला संबंधी एक-से-एक बेहतरीन प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने उपस्थित जनसमूह को एकदम मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम को एक उत्सव का रूप दे दिया।
कार्यक्रम का समापन विल्सन अब्राहम, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के सदस्य अनिल कुमार सिन्हा, बिहार के वित्त विभाग के संयुक्त सचिव संजीव मित्तल, एनटीपीसी सुजाता लेडीज क्लब की अध्यक्षा संगीता गोयल, पूर्वी क्षेत्र- 1 के अंतर्गत आने वाले सभी परियोजना-प्रमुख और महाप्रबंधक सपरिवार उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com