एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केण्डलमार्च निकाल कर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
मेहगांव.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष अंकित तोमर के नेतृत्व में केंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। छात्र नेता अंकित तोमर ने कहा कि पुलवामा हमला हुए दो वर्ष का समय बीत गया, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार यह पता नहीं लगा पाई कि इस हमले का जिम्मेदार कौन था, जबकि इस हमले में हमारे देश के 40 जवानों ने सहादत दी थी केण्डल मार्च में प्रदेश महासचिव रामहरी शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष रामौतार चौधरी, सुभाष राठौर, अजमेर गुर्जर, जबरसिंह कुशवाह, ब्रजेश मॉर्य, रोहित शुक्ला, विशाल तिवारी, पवन चौधरी, अभिषेक भदौरिया, ऋतिक भदौरिया, विकास शर्मा, मनीष शिवहरे, शिवम कुशवाह, अमन गुर्जर, श्यामू गुर्जर, डब्बू पंडित, कृष्णा गुर्जर, अंशू भदौरिया, अंशुल शुक्ला, आनंद भदौरिया रेजी गुरु के अलावा बडी संख्या में छात्र नेता एकत्रित थे।